कुमारसेन और रोहड़ू में नदी किनारे मिले दो शव, एक कुल्लू का था, दूसरा नेपाली
Update: Friday, February 22, 2019 @ 12:44 PM
शिमला। जिला
शिमला (shimla) के कुमारसेन और रोहड़ू में दो युवकों के संदिग्ध अवस्था में
शव (Dead bodies) मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बीती शाम कुमारसेन (kumarsain) के पटाखरा में सतलुज
नदी के तट पर नग्न अवस्था में एक युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने
तुरंत कुमारसेन पुलिस को सूचना दी।
पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की पहचान जसवंत सिंह (30) के रूप में हुई है। वह कुल्लू के आनी तहसील के खेगसू गांव का रहने वाला था। जसवंत सिंह बीते नौ फरवरी से लापता चल रहा था। छानबीन के दौरान घटनास्थल से कपड़े और अन्य कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
दूसरे मामले में चिड़गांव के सुदांशू में पब्बर नदी किनारे शव बरामद हुआ है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 40 साल बताई जा रही है और वह नेपाली मूल का बताया जा रहा है। अंदेशा है कि नदी में डूबने से उसकी मौत हुई है। पुलिस उसकी शिनाख्त (Identification) करने की कोशिश कर रही है। एसपी ओमापति जंबाल ने बताया कि दोनों मामलों में संबंधित थाना क्षेत्रों में सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। शवों का पोस्मार्टम करवाया जा रहा है।