- Advertisement -
मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर भिवंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिर गई , इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अभी भी फंसे हुए बताए जा रहे हैं। इन लोगों को बाहर निकालने के प्रयास जारी है। अभी तक सात लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनमें से दो की मौत हो गई है और पांच हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.
वहीं, भिवंडी नगर निगम के कमिश्नर अशोक रणखंब ने बताया कि उन्हें इमारत की जर्जर हालत के बारे में सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही उन्होंने इमरजेंसी टीम मौके पर भेजी और सभी लोगों को इमारत से बाहर निकलने को कहा। इस इमारत में रहने वाले सभी परिवारों को बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन कुछ लोग बाद में बिना अनुमति के ही इमारत में चले गए। जैसे ही ये लोग अंदर गए और इमारत गिर गई। डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर संतोष कदम ने बताया कि फायर ब्रिगेड और नsशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। मलबे में दबे लोगों को निकाले जाने की कोशिश जारी है।
- Advertisement -