- Advertisement -
रामपुर बुशहर। हिमाचल में शनिवार को सड़क हादसों (Road Accident) में 11 लोगों की मौत के बाद अब रामपुर (Rampur) में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। हादसा उपमंडल रामपुर के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र तकलेच के साथ अणुराक्षी में हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Dead Body) को अपने कब्जे में लिया और दूसरे को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना में भगत सिंह (38) पुत्र ठोटू राम गांव अणुराक्षी डाकखाना करेरी निवासी तहसील रामपुर जिला शिमला (Shimla) की मौके पर मौत हो गई। वहीं बसंत राम (60) पुत्र ज्वाला दास निवासी गांव अणुराक्षी डाकखाना करेरी को गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए खनेरी अस्पताल रामपुर भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
- Advertisement -