Home » हिमाचल •
मंडी » मंडी में एनएसयूआई के दो-दो जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ता असमंजस में
मंडी में एनएसयूआई के दो-दो जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ता असमंजस में
Update: Saturday, December 1, 2018 @ 11:59 AM
मंडी। एनएसयूआई के एक नेता द्वारा खुद को जिलाध्यक्ष बताने के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। खुद को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बताने वाले नेता ने पिछले कल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा से मुलाकात की थी। दीपक शर्मा ने भी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को आशीर्वाद देते हुए इस संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी थी। जिसके बाद से ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

चुनावी प्रक्रिया द्वारा चुने गए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हमित जम्वाल ने शुक्रवार को मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा और खुद को निर्वाचित जिलाध्यक्ष बताते हुए प्रदेश प्रभारी की तरफ से जारी पत्र को भी दिखाया। हमित ने बताया कि उनकी इस संदर्भ में प्रदेश प्रभारी अक्षय कुमार और प्रदेशाध्यक्ष से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि मंडी जिला से किसी को भी नया अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया गया है। यदि किसी ने उनके नामों का सहारा लेकर ऐसा कोई काम किया है, तो फिर इस संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हमित जम्वाल को इस संदर्भ में लिखित में पत्र भी जारी कर दिया है। हमित जम्वाल ने बताया कि एनएसयूआई में अध्यक्ष कभी मनोनित नहीं होता, बल्कि चुना जाता है। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें इस पद से नहीं हटाया गया है और आगामी चुनावों तक वहीं जिलाध्यक्ष बने रहेंगे, जो भी इस संदर्भ में गलत प्रचार करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।