-
Advertisement

Paonta Sahib में दो महंगी कारें जलकर राख, आग कैसे लगी नहीं हुआ खुलासा
पावंटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में दो महंगी कारें (expensive cars) जलकर राख हो गई हैं। यह आग (Fire) कैसे लगी अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आग लगने के कारणों की खोज कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पांवटा साहिब (Paonta sahib) में मथुरा कॉलोनी भूपपुर में दो महंगी कारों जिसमें इको स्पोर्ट्स व बलेनो को किसी ने आग लगा दी है।
यह भी पढ़ें: Una के गगरेट में ढाबे में लगी आग, मालिक ने भाग कर बचाई जान
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आसपास के लोग आग पर नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, फायर विभाग की टीम (Fire department team) फायर अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि यह दोनों कारें एक खुले प्लाट में पार्क की थीं। इसमें इको स्पोर्ट्स कार सहारनपुर के रहने वाले मांगेराम की थी, जबकि बलेनो कार के मालिक दिव्यांश पांडे दिव्यांश ट्रेडिंग कंपनी में काम करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान हल्का विस्फोट भी हुआ था। कारों को खुले प्लाट में पार्क किया गया था। यही वजह रही कि आस-पास कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि दुर्घटना में अन्य कोई किसी भी चीज की क्षति नहीं हुई है। यह घटना एक खुले प्लॉट में हुई जहां कारों को पार्क किया गया था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी पांवटा (DSP Paonta) वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।