-
Advertisement
Farmers_Protest के बीच टिकरी व कुंडली बॉर्डर पर तीन किसानों की गई जान
नई दिल्ली। कृषि कानूनों ( Agricultural law) के विरोध में जारी किसान आंदोलन (FarmersProtest) के बीच आज तीन और किसानों ने दम तोड़ दिया। एक किसान की मौत (Farmer Death) टिकरी बॉर्डर पर हुई, जबकि दो किसानों ने सोनीपत (Sonipat) के कुंडली बॉर्डर पर स्थल पर दम तोड़ा। प्रदर्शन स्थलों पर किसानों की मौत का आंकड़ा 50 के पार चला गया है। मौत का कारण अधिक ठंड माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे #Punjab_CM व कई विधायक
टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर दम तोड़ने वाले किसान की पहचान जगबीर सिंह ( 60) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जगबीर सिंह जिंद जिला के इट्टल कला गांव का रहने वाला था। इसके अलावा जिन दो किसानों की सोनीपत में मौत हुई है। उनकी पहचान गंगाना निवासी कुलबीर सिंह व पंजाब के जिला संगरूर के गांव लिदवा निवासी शमशेर सिंह के रूप में हुई है। वहीं गंगाना के ही युद्धिष्ठर को हृदयघात के चलते पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।हालांकि किसानों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि अत्यधिक ठंड के चलते दोनों की मौत हुई होगी।
चार जनवरी को फिर होगी किसानों-केंद्र के बीच बातचीत
कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन और केंद्र सरकार के बीच कई स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं। हालांकि सभी बैठकों में कृषि कानूनों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। अब 4 जनवरी को एक बार फिर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत होनी है। यह किसानों और केंद्र सरकार के बीच आठवीं बैठक होगी। उधर, किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि अगर 4 जनवरी को होने वाली बैठक में बात नहीं बनी तो हरियाणा में पेट्रोल पंप और मॉल बंद किए जाएंगे।