-
Advertisement
#FarmersProtest : दो और किसानों की मौत, ग्नंथी खुद को मारी गोली तो कुंडली में किसान ने निगला जहर
फिरोजपुर। कृषि कानूनों (Agricultural law) के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest) में लगातार किसानों की मौत (Death) का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। व्यक्ति ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। मृतक की पहचान महिमा के ग्रंथी नसीब सिंह के रूप में हुई है। नसीब सिंह ने सुसाइड (Suicide) नोट में लिखा कि उस पर कोई कर्जा नहीं है, लेकिन मोदी सरकार के काले कानूनों के कारण किसानों की दयनीय हालत देखकर परेशान हूं। मेरी मौत के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। सारा पंथ बसे, पंजाब बसे।
ये भी पढ़ें – #Farmer_Protest में जान गंवाने वाले किसानों के लिए #Youth_Congress करने जा रही कुछ अलग, पढ़ें
इसके अलावा कुंडली बॉर्डर (Kundli Border) में प्रदर्शनस्थल पर भी एक किसान ने जगह निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान की पहचान लाभ सिंह के रूप में हुई है। 49 वर्षीय लाभ सिंह लुधियाना के सरथला के रहने वाले थे। आपको बदा दें कि किसान प्रदर्शन से जुड़े करीब 60 किसानों की मौत अब तक हो चुकी है। इसमें से ज्यादातर की जान ठंड के कारण गई है, जबकि कुछ ने आत्महत्या की है।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों पर अगस्त तक रोक लगाने के बाद अब किसानों के प्रदर्शन खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है। किसान कृषि कानूनों के विरोध में करीब 48 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें अब तक करीब 60 किसानों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि दिल्ली की सीमाओं से किसान कब तक पीछे हटते हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद अब मामले के सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है।