- Advertisement -
शामली। यूपी के शामली में दो फीट के युवक ने पुलिस से अजीबोगरीब गुहार लगाई है। शामली के कैराना में एसडीएम ऑफिस (SDM Office) पहुंचे युवक अजीम ने एसडीएम से गुहार लगाई कि साहब मेरी इच्छा है कि मैं इस बार अपनी बेगम के साथ ही रोजा खोलूं। युवक की बात सुनकर एसडीएम पहले तो हैरान हो गए फिर उसकी पूरी बात सुनी और मामले की जांच की।
युवक ने कहा कि वह बालिग है और निकाह (Marriage) करना चाहता है। उसके पिता और चाचा उसका घर बसता नहीं देखना चाहते। अजीम ने आरोप लगाया कि जब भी लड़की वाले उसे देखने के लिए आते हैं, तो उनके पिता और चाचा उसकी बुराई करके उसे भगा देते हैं। अजीम ने कहा कि साहब मेरी तमन्ना है कि इस बार की ईद का पहला रोजा में अपनी बेगम के साथ ही खोलूं। अगर मेरी शादी में कोई रुकावट डाले तो उसे जेल भेज दो।
एसडीएम ने कोतवाली पुलिस (Kotwali police) को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर, दो एसआई व कांस्टेबल अजीम के पिता की कपड़े की दुकान पर पहुंचे। यहां भी एसडीएम के आदेश पर कोतवाली पुलिस युवक के पिता से बातचीत की और अजीम के पिता को कहा कि कहीं से भी लड़की देख कर इसका निकाह जरूर करा दो।
- Advertisement -