-
Advertisement
मनाली में डूब गईं ननद-भाभी, फोटो खींचते वक्त हादसा
Tourists Drowned in Manali : मनाली। कुछ लोगों को फोटो खींचने का बहुत शौक होता है। लेकिन यह शौक अगर मौत का कारण बन जाए तब क्या ? एक ऐसा ही मामला सामने आया जब दो महिलाऐं फोटो खींचने के चक्कर में ब्यास नदी में गिर गई और दोनों की मौत हो गई। यह दोनों महिलाएं रिश्ते में ननद भाभी बताई जा रही हैं।
एक शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
मनाली में सोमवार को दो महिला पर्यटकों (Tourists) के बाहंग में बहने की सूचना है। एक महिला का शव वोल्वो बस स्टैंड (Volvo Bus Stand) के समीप नदी में फंस गया है। जिसे आखिरी सूचना मिलने तक बाहर निकाला जा रहा था। दूसरे शव का अभी पता नहीं चल पाया है। डीएसपी केडी शर्मा और थाना प्रभारी मुकेश राठौर मौके पर पहुंचे हुए है। DSP ने बताया कि पर्यटक गाजियाबाद (Ghaziabad) की रहने वाली हैं। रिश्ते में दोनों ननद और भाभी हैं।
मनाली घूमने आया था गाजियाबाद का परिवार
दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम कुल्लू (Police Control Room Kullu) से बजरिया थाना पर सूचना मिली कि वशिष्ठ के समीप ब्यास नदी में दो महिलाएं बह गई हैं। जानकारी के अनुसार, पाल सिंह निवासी गांव वुढेडा निवासी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अपने परिवार के साथ मनाली घूमने आया थे और शाम 3 बजे शाम जब परिवार वशिष्ठ चौक से नीचे नदी के पास मौजूद था तो फोटो खींच रहा था। इतने में अचानक आंचल पुत्री श्रीपाल, व मीनू पत्नी अभिषेक फिसल कर ब्यास नदी में गिर गई। जिनकी तलाश की जा रही है।