Home » देश-दुनिया » सनसनी: घर के बाहर पेड़ से लटके मिले दो लड़कियों और एक लड़के के शव
सनसनी: घर के बाहर पेड़ से लटके मिले दो लड़कियों और एक लड़के के शव
Update: Monday, April 16, 2018 @ 5:43 PM
जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बाड़मेर के रूवरूप के टाला गांव में एक घर के बाहर Three Minor एक Tree से लटके पाए गए हैं। पेड़ से लटके Minor में Two girls जो कि दलित समुदाय से हैं, जबकि One muslim boy है। वहीं, गांव के लोगों की माने तो यह मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसके चलते तीनों ने आत्महत्या की है। जबकि लड़कियों में से एक के पिता ने बताया कि उनकी बेटियों की हत्या की गई है। बता दें कि मरने वाली दोनों लड़कियां चचेरी बहनें हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। युवतियों में से एक के पिता भैरू मेघवाल का कहना है कि रात को उसकी बेटी शांति और उसकी चचेरी बहन मधु उसी के घर पर सोई थीं, लेकिन जब सुबह उठ कर देखा तो वह बिस्तर पर नहीं थीं, जब घर के बाहर आकर देखा तो उनके शव पेड़ से लटके हुए थे।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उन्होंने कहा कि उनकी दोनों बेटियों का अपहरण के बाद रेप और मर्डर किया गया है। वहीं, दूसरी युवती के पिता को इस घटना के पीछे गांव के ही मुस्लिम लड़के पर शक है। उन्होंने कहा कि वह लड़का बहुत समय से अपने दोस्तों के साथ उनके घर के बाहर आवारागर्दी किया करता था, जिसका शव भी उन्हीं युवतियों के साथ लटका मिला। वहीं, मुस्लिम लड़के के पिता के अनुसार उनके बेटे ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा कभी नियमित तौर पर घर नहीं आता था और उन्हें आत्महत्या का कारण भी नहीं पता। लेकिन, उन्हें यकीन है कि उनके बेटे ने आत्महत्या ही की है। वहीं, पुलिस के अनुसार तीनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य मेडिकल रिपोर्ट में भी यही खुलासा हुआ है कि तीनों ने आत्महत्या की है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।