- Advertisement -
ऊना। थाना सदर के तहत पड़ते लोअर देहलां गांव (Dehlan village) में दो गुटों में हुई मारपीट के दौरान एक गुट द्वारा दूसरे गुट के युवक पर तलवार से वार कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर दूसरे गुट के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल को उपचार और मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लोअर देहला निवासी सौरव कौशल पुत्र सुनील दत्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसी के गांव के सौरव ऐरी और उसके साथियों साहिल, बिल्लू और लाली ने शुक्रवार रात उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान सौरव ने तलवार से उसकी छाती पर वार कर दिया। इस दौरान वह मुश्किल से उनके चंगुल से निकल मौके से भागा और अस्पताल पहुंचा। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -