-
Advertisement
Rampur: नारकंडा में बर्फ पर फिसला हरियाणा के Tourist का वाहन, दो की गई जान- 2 घायल
रामपुर। शिमला (Shimla) घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों (Haryana Tourists) की गाड़ी बर्फ (Snow) में फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। हादसा मंगलवार शाम छह बजे के करीब नारकंडा (Narkanda) के साथ स्थित हटू माता के मंदिर के रास्ते में हुआ है। गाड़ी में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घायलों को कुमारसेन अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: खतरे से खाली नहीं Himachal के इन जिलों में जाना, सासे ने जारी की Avalanche की एडवाइजरी
हादसे में मृतक व्यक्तियों की पहचान आशीष (25) पुत्र राम लाल और नवीन (28) पुत्र विजेंदर के रूप में हुई है। ये दोनों रुड़की गांव जिला रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले थे। वहीं, घायलों में इसी गांव का पवन और यूपी के शामली जिला का अदील मलिक शामिल है। कुमारसेन पुलिस (Kumarsen Police) ने दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। बता दें कि प्रदेश भर में मौसम खराब बना हुआ है। प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) और मैदानों में दिन भर बारिश का दौर चला। खराब मौसम के मद्देनजर शिमला जिला प्रशासन ने पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाने की सलाह दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group