- Advertisement -
मंडी। जिला के सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बकारटा के बकारटा गांव मे रघुवीर सिंह सपुत्र स्वर्गीय दुनी चंद का दो मंजिला मकान आग की चपेट में आ गया। आग इतनी भंयकर थी, जिससे सबकुछ जलकर राख के ढेर में तबदील हो गया। आग तरकीबन 3 बजे के आस पास लगी। उस समय घर पर कोई नहीं था और घरवाले घास काटने गए हुए थे। रघुवीर की मां अपनी पोती को लेकर हमीरपुर अस्पताल गई थी, जिसकी डिलीवरी होनी थी।
पंचायत प्रधान दीप चन्द ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने तुरन्त अग्निशमन विभाग, पुलिस और सरकाघाट प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत के रूप में 3 तिरपाल और 5000 रुपये राशि प्रदान की है। वहीं महिला मंडल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लोअर बकारटा की महिलाओं ने प्रभावित परिवार को खाने की वस्तुएं, कपड़े, कंबल और 2100 रुपये की सहायता मुहैया करवाई। प्रधान दीप चंद ने सभी समाज सेवी संगठनों से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवार को अपने स्तर पर हर संभव सहायता प्रदान करें।
- Advertisement -