- Advertisement -
नाहन। हरिपुरधार-संगड़ाह-रेणुका सड़क (Haripurdhar-Sangrah-Renuka Road) पर हुए एक कार हादसे (Car Accident) में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची है। पुलिस के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण शवों को गहरी खाई से बाहर निकालने में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार हरिपुरधार से 6 किलोमीटर की दूरी पर संगड़ाह आते वक्त कार बिरवाना मोड़ पर अचानक गहरी खाई में जा गिरी। आशंका जताई जा रही है कि कार बर्फ पर स्किड होने के बाद हादसे की शिकार हो गई।
हादसे में जेबीटी टीचर प्रेम शर्मा (JBT Teacher Prem Sharma) निवासी बियोंग व 23 वर्षीय बंटी निवासी चुनवी की मौत हुई है। मृतक प्रेम शर्मा, डीएसपी दिनेश शर्मा (DSP Dinesh Sharma) का सगा भाई बताया जा रहा है। जबकि, दूसरे युवक ने कार चालक से लिफ्ट ली थी। संगड़ाह की ओर आते वक्त कार खाई में जा गिरी। बता दें कि हरिपुरधार इलाके में बर्फबारी का दौर जारी है। लिहाजा, शवों को खाई से बाहर निकालने में भी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उधर, एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को निकालने में जुटी है।
- Advertisement -