-
Advertisement
राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हिमाचल के दो जवान हुए शहीद
जम्मू.कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई (Encounter Between Security Forces and Terrorists in Rajouri) मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के दो जवान शहीद (Two soldiers from Himachal Martyred) हो गए हैं। सिरमौर जिले के शिलाई गांव के जवान प्रमोद नेगी व कांगड़ा जिले के धीरा उपमंडल की पंचायत मरूं के नायक अरविंद कुमार ने शहादत पाई है।
Encounter continues in Kesari Hill area of Kandi Rajouri. 5 soldiers martyred in the encounter Hope
Our bravehearts are doing tremendous job to these pak sponsored terrorist they r doing hybrid attacks but soon they all will be sent to 72 Hoors.
ॐ शांति शांति जो शहीद हुए 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/140rpHEG6A— Thakur Abhi🇮🇳 (@ThakurAbhi_96) May 5, 2023
प्रमोद नेगी 6 वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुए थे
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शिलाई गांव से ताल्लुक रखने वाले फोर्थ पैरा में तैनात भारतीय सेना के जवान प्रमोद नेगी (Indian Army soldier Pramod Negi) 6 वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वह अभी अविवाहित थे। शिलाई से संबंध रखने वाला आर्मी जवान 24 वर्षीय प्रमोद नेगी पुत्र दुलाराम नेगी के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिजन बेसुध हो गए।
यह भी पढ़े:राजौरी में आतंकवादी मुठभेड़ः हिमाचल का जवान शहीद, छह साल पहले हुआ था सेना में भर्ती
अरविंद दो माह पहले ही छुट्टी काट कर लौटे थे
मुठभेड़ में कांगड़ा जिले के धीरा उपमंडल की पंचायत मरूं के नाइक अरविंद कुमार भी शहीद (Naik Arvind Kumar of Kangra district) हुए हैं। 32 वर्षीय अरविंद सेना में 2012 में भर्ती हुए थे और नाइन पैरा कमांडो में कुपवाड़ा में तैनात थे। अरविंद दो माह पहले ही छुट्टी काट कर डयूटी पर लौटे थे। शहीद होने की खबर सुनते ही मां और पत्नी बेसुध हो गईं। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। अरविंद के परिवार में माता-पिता, पत्नी व दो बेटियां हैं। अरविंद एक बड़ा भाई और एक बहन भी है।