- Advertisement -
कुल्लू। मनाली (Manali) में करंट (electric shock) लगने से दो कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों युवक उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मनाली से पांच किलोमीटर दूर पलचान में रोहित (18) पुत्र भोले निवासी गांव फजलपुर, जिला बिजनौर, यूपी और एवन (19) पुत्र सुरेश गांव भनेड़ा, तहसील नजीबाबाद, जिला बिजनौर, यूपी निर्माणाधीन होटल (under construction Hotel ) में काम करते समय करंट की चपेट में आ गए। उन्हें उपचार के लिए मिशन अस्पताल मनाली (Manali Hospital) में दाखिल किया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।
एएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस घायलों के बयान कलमबंद कर रही है। होटल में काम कर रहे अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ हो रही है। होटल के मालिक (Hotel Owner) से सवाल जवाब किए जा रहे हैं। पुलिस पता लगा रही है कि यह हादसा किसी सुरक्षा नियम की अवहेलना के चलते तो नहीं हुआ है। घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है।
- Advertisement -