-
Advertisement
हिमाचल: एचआरटीसी डिपो से दो लाख से ज्यादा कैश चोरी, मामला दर्ज, CCTV खंगाल रही पुलिस
शिमला। हिमाचल में एचआरटीसी डिपो (HRTC Depot) से लाखों की चोरी (Theft) हुई है। अज्ञात चोरों ने एचआरटीसी के ढली डिपो (HRTC Dhali Depot) में रखा कैश चोरी कर लिया। एचआरटीसी प्रबंधन ने इसकी शिकायत (Complaint) पुलिस थाना ढली में दर्ज करवाई है। जानकारी देते हुए एचआरटीसी के डीएम अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि ढली यूनिट में शशिकांत को कैशियर का काम देखते हैं। उन्होंने मुझे फोन पर सूचना दी कि जब वह ऑफिस पहुंचे तो काउंटर से दो लाख 18 हजार 177 रुपए कैश गायब था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बिना बिल के ले जा रहा था 25 लाख के आभूषण, 1.60 लाख का लगाया जुर्माना
छानबीन करने के बाद भी कैश का कहीं कोई पता नहीं चला। जिसके चलते पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि ढली यूनिट में सुरेश कुमार को बतौर चौकीदार तैनात किया गया है। लेकिन फिर भी कुछ अज्ञात लोगों ने काउंटर से लाखों की चोरी कर ली। वहीं मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। ढली थाना के एसएचओ मस्तराम ने बताया कि एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC Management) की ओर से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है। कार्यालय में लगे सीसीटीवी (CCTV) को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने जल्द की चोरी के आरोपी को पकड़ने का दावा किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group