-
Advertisement
सोलन में पैन नंबर अपडेट करने के नाम पर दो लाख रुपए को लगाया चूना
सोलन। आज के समय में ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, इसलिए बहुत सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा ही एक मामला सोलन (Solan) में पेश आया हे। जानकारी के अनुसार सोलन के साथ लगते शामती (Shamti) क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ यह ठगी हुई। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। चंद्र शर्मा नामक पीड़ित ने पुलिस थाने (Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने तीन दिन पहले उसे योनो ऐप पर पैन नंबर को अपडेट करने के बारे में एक मैसेज (Messege) आया। इस मैसेज में दिए हुए लिंक पर दिए हुए लिंक पर ईमेल करने के बारे में बताया गया था।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: शराब ठेके के पास गाड़ी में मिला व्यक्ति का शव, फॉरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य
इसके बाद उसके मोबाइल पर ओटीपी आया। जैसे ही उसने ओटीपी (OTP) डाला तो उसके खाते से कुल 2,06,897 रुपए धोखाधड़ी करके निकाल लिए गए। स्काइप पर पुलिस थाना सोलन में मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस संबंध में एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि मामले की जांच हो रही। उन्होंने सभी को सचेत रहने के लिए कहा।
फेसबुक पर स्कूटी का विज्ञापन दिखा ठग लिए 22 हजार
सुंदरनगर। एक महिला को फेसबुक पर स्कूटी का विज्ञापन दिखाकर 22 हजार रुपए ठग लिए। यह घटना पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत धार गांव में सामने आई है। बताया जा रहा है कि यूपीआई के माध्यम से स्कूटी खरीदने के लिए जिस महिला से बात हुई थी, उसके मोबाइल (Mobile)अब स्विच ऑफ आ रहा है। अब पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में लिखवाई है। जानकारी के मुताबिक भारती देवी पत्नी खूब राम गांव धार पोस्ट ऑफिस रिवालसर , तहसील बल्ह ने पुलिस को बताया कि उसने फेसबुक पर स्कूटी की ऐड देखी। उस स्कूटी को खरीदने के लिए उसने फेसबुक (Facebook) पर दिए नंबर पर बातचीत की। इस बातचीत के बाद महिला यूपीआई के माध्यम से 22 हजार रुपए की राशि भी भेज दी। मगर जब से पैसे भेजे हैं, तब से मोबाइल बंद आ रहा है। वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने पर धारा आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।