-
Advertisement
सुंदरनगर में महिला हुई #Online_Fraud का शिकार, बैंक खाते से उड़ाए 2 लाख
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार इन मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में शातिरों ने मंडी जिले के सुंदरनगर (Sundernagar) के भोजपुर बाजार निवासी एक महिला को अपना शिकार बनाया गया है। महिला के खाते से 2 लाख रुपये की ठगी (Fraud) की गई है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला को पैसे निकालने संबंधी मैसेज मोबाइल (Mobile) पर आया। मामले को लेकर शिकायतकर्ता महिला प्रोमिला सोनी निवासी हाउस नंबर 70/4 भोजपुर सुंदरनगर ने पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज करवा दिया है।
यह भी पढ़ें: Shimla में व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी, बैंक खाते से निकाल लिए डेढ़ लाख रुपए
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन (Online) माध्यम से उसके खाते से दो लाख रुपये की निकासी कर दी है। महिला को उसके साथ हुई ठगी का पता उसके मोबाइल पर मिले मैसेज के बाद चला। इस बारे में उसने संबंधित बैंक को भी सूचित कर अपने खाते को ब्लाक कर दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी (DSP) गुरबचन सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। गौरतलब हो कि प्रदेश में ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर पुलिस विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है लेकिन उसके बावजूद भी लोग ठगी का शिकार होते जा रहे हैं।