-
Advertisement
लश्कर के दो मददगार सोपोर से गिरफ्तार, Police कर रही पूछताछ
सोपोर। जम्मू-कश्मीर की सोपोर पुलिस (Sopore Police) ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो मददगारों को पकड़ने में कामयाबी पाई है। दोनों ओवरग्राउंड वर्कर्स को सोपोर से गिरफ्तार किया है। इन मददगारों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। फिलहाल इन मददगारों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : J&K: कुलगाम में आतंकियों ने घरों में घुसकर की 2 लोगों की गोली मारकर हत्या
एसएसपी सोपोर जावेद इकबाल ने इस मामले की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ये दोनों वर्कर सोपोर में आने वाले आतंकियों को पनाह देते थे और उन तक जरूरत का सामान भी पहुंचाते थे। दोनों के पास से कुछ आपत्तिजनक इश्तेहार भी मिले हैं जिससे यह माना जा रहा है कि ये लोग संगठन के नाम से लोगों को धमकाते भी थे। इससे पहले 29 मार्च को पुलिस ने सोपोर से ही दो लश्कर के ओवरग्राउंड वर्करों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। उन्हीं से पूछताछ के बाद अभी पकड़े गए मददगारों के नाम सामने आए थे।