- Advertisement -
पालमपुर। नालटी पुल के पास मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे (Mandi-Pathankot National Highway) पर स्थित शराब के ठेके पर काम करने वाले एक व्यक्ति को दो अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है घटना रात करीब दस बजे की है। ये लोग शराब के ठेके (Wine shop) पर आए और किसी बात पर बहस करने लगे और देखते ही देखते इन्होंने ठेके पर कार्यरत सुनील नाम के व्यक्ति पर गोली चला दी। बताया जा रहा है दोनों आरोपित स्विफ्ट कार में सवार थे। दोनों ने सुनील के साथ मारपीट की और उसके बाद गोली चलाई और इसके बाद मौके से फरार हो गए।
घायल 51 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय भूमि सिंह गांव पनापर हार तहसील पालमपुर को उपचार के लिए पालमपुर अस्पताल (Palampur Hospital) में लाया गया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। यह वारदात थाना भवारना के तहत हुई है। पुलिस ने ठेके में मौजूद अभिनंदन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -