-
Advertisement

तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना पॉजिटिव लोगों में दो Mandi और एक सुंदरनगर का
ऊना। कोरोना वायरस coronavirus) को लेकर हिमाचल के लिए आज राहत भरी खबर नहीं है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में जांच 22 सैंपल में तीन सैंपल कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। यह सैंपल ऊना जिला के थे। हालांकि सैंपल ऊना जिला से जांच के लिए गए थे, लेकिन तीनों में व्यक्तियों में दो मंडी (Mandi) और एक सुंदरनगर का रहने वाला है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ऊना प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। उस इलाके को सील कर दिया है, जहां पर यह तीनों ठहरे गए थे। इस इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CM जयराम ने SLBSGMC को COVID-19 को पूर्ण समर्पित अस्पताल बनाने के दिए निर्देश
तीनों को टांडा ले जाया जाएगा। दूसरी तरफ ऊना जिला में टोटल कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है। आगामी आदेशों तक लोग अब जरूरी वस्तुओं को खरीदने के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आए तीनों व्यक्ति तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। तीनों किस-किस मिले इसका भी पता लगाया जा रहा है।