-
Advertisement
हिमाचल: स्कूल में मिड-डे मील का खाना बनाते फटा प्रेशर कुकर, दो कर्मी घायल
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में एक प्राथमिक पाठशाला में मिड-डे मील (Mid-Day Meal) का खाना बनाते समय प्रेशर कुकर (Pressure Cooker) फट गया। इस धमाके से बच्चों अफरा तफरी मच गई। मामला निहरी की ग्राम पंचायत जरल की प्राथमिक पाठशाला से सामने आया है। इस पाठशाला में 59 बच्चे पढ़ते हैं। प्रेशर कुकर की चपेट में आने से दो मिड-डे मील वर्कर घायल भी हुई हैं। जिन्हें स्कूल स्टाफ द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी निहरी पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के इस सरकारी स्कूल में 3 छात्रों को पढ़ाने के लिए तैनात किए दो अध्यापक
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर प्राथमिक पाठशाला जरल (Primary School Jaral) स्कूल के एक कमरे मिड-डे मील वर्कर (Mid Day Meal Worker) मालती देवी पत्नी प्रकाश चंद और बजीरो देवी पत्नी सोम कृष्ण बच्चों के लिए खाना बना रही थी। लेकिन उसी दौरान प्रेशर कुकर फट गया और दोनों मिड-डे मील वर्कर घायल (Injured) हो गई। प्रेशर कुकर का धमाका इतना जोरदार था कि मौके पर एक मिड-डे मील वर्कर बेसुध होकर गिर गई। जैसे ही घटना के बारे में स्कूल स्टाफ को पता लगा तो उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचित कर दोनों घायलों को सीएससी निहरी पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्र के जिला रेडक्रॉस सोसायटी सर्व दिले राम ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला जरल में मिड.डे मील का खाना बनाते समय प्रेशर कुकर फट गया। इस कारण दो मिड-डे मील वर्कर घायल हो गई है जिनका उपचार निहरी सीएचसी में करवाया जा रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group