-
Advertisement
आगजनी: Baddi के पंखा उद्योग में आज दो और शव किए बरामद, अब तक तीन की गई जान
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) के पंखा उद्योग यश एप्लायंसेज (Fan Company yesh Appliances) में बीते रोज सुबह के समय लगी भीषण आग के दूसरे दिन मंगलवार दो और शव बरामद हुए हैं। यह शव 90 प्रतिशत तक जल चुके हैं। दोनों शव महिला कामगारों के है। इससे पहले अग्निशमन विभाग ((fire brigade Department) ने एक महिला कामगार का शव (Dead Body) बीते दिन शाम के समय बरामद किया था। इस तरह इस आग में अब तीन कामगारों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) भी बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: #Himachal में पंखे बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, महिला जिंदा जली, तीन झुलसे
बता दें कि फायर विभाग के कर्मियों की टीम रातभर कैंप लगाकर कंपनी में ही सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। टीम ने जैसे ही मंगलवार सुबह दोबारा रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया तो उन्हें एक अन्य शव जला हुआ मिला। जिसके बाद तीसरा शव मंगलवार दोपहर को बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि शव इतने जल चुके हैं कि उनकी पहचान करना मुशिकल है। जिसके चलते शवों की शिनाख्त के लिए उनका डीएनए टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सोमवार सुबह करीब 8 बजे यश एप्लायंसेज उद्योग में अचानक आग (Fire) लग गई थी, जिसमें अब तक तीन महिलाओं की जलकर मौत हो गई है। मृतक तीनों महिलाएं कंपनी में नौकरी के लिए आई थी।
पंखा बनाने वाली इस कंपनी में आग सोमवार को सुबह 8.00 बजे उस समय लगी थी, जब सुबह की शिफ्ट शुरू होने वाली थी। इसी समय अचानक बॉयलर फटा और पूरी कंपनी आग के आगोश में समा गई। इसी आग में तीन महिलाएं जिंदा जलकर कंकाल बन गईं। इस आगजनी में कंपनी में रखा सारा कच्चा और तैयार माल पूरी तरह से जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फैक्टरी पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो चुकी है। हालांकि आंकलन किया जा रहा है, लेकिन अनुमान के मुताबिक आग की वजह से चार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है, जबकि तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group