- Advertisement -
नाहन। एसआईयू टीम ने देसी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। नाकेबंदी के दौरान टीम ने धौलाकुआं के समीप शराब का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार धौलाकुआं-ददाहू सड़क पर नाकाबंदी के दौरान गाड़ियों की जांच की जा रही थी। बुधवार रात करीब 10 बजे धौलाकुआं की तरफ से एक स्कार्पियो गाड़ी (एचआर23एफ-5374) पहुंची, जिसे जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान टीम ने गाड़ी के भीतर देसी शराब की 50 पेटी बरामद की, जिसमें संतरा मार्का की 600 बोतल पाई गई। गाड़ी में सवार व्यक्ति शराब का कोई भी लाइसेंस अथवा परिमट पेश नहीं कर पाया।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि इस शराब को सिर्फ हरियाणा में ही बेचा जा सकता था। इस पर टीम ने गाड़ी में सवार अशोक कुमार व संजीव कुमार निवासी पीरवाला, छछरेली (हरियाणा) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में एसआईयू के प्रभारी एएसआई राजेंद्र सिंह ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि तीन-चार दिन पहले भी एसआईयू ने रुखड़ी के समीप जांच के दौरान भी एक गाड़ी से पुलिस ने देसी शराब की 76 पेटी बरामद की थी।
- Advertisement -