-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला में मिले 3118 नशीले कैप्सूल, दो गिरफ्तार
पांवटा साहिब। स्थानीय पुलिस ने नशीले कैप्सूल और गोलियों की एक बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इनके कब्जे से 3118 नशे के कैप्सूल और गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने पांवटा साहिब (Paonta sahib) थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस गश्त के दौरान बाता पुल पर मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिल कि दो व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की बाइक पर भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल (Narcotic Capsules) और टैबलेटस लेकर हथनीकुंड की ओर से बहराल की ओर आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने लाल ढांग के पास नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान एक मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट के मौका पर पंहुचा, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। बाइक चालक ने पुलिस को देखकर बाइक को पीछे की ओर मोडक़र भगाने की कोशिश की मगर पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: शिमला में देसी कट्टा दिखाया, कर्मचारी से मारपीट की और छीन ले गए कैश
पूछताछ पर दोनों ने अपना नाम व पता शराफत अली पुत्र लियाकत अली तथा सलमान पुत्र सलीम दोनों निवासी गांव महमूदपुर नगली, डाकघर रायपुर, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश बताया। इन दोनों पास एक बैग बरामद हुआ। जिसे चैक करने पर उसमें 400 कैप्सूल परिवोन स्पॉस, 1008 कैप्सूल स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस और 1710 एल्प्राजोलम टेबलेटस मिली। उक्त दोनों व्यक्ति इन नशीली दवाओं के रखने एवं परिवहन करने के सन्दर्भ में पुलिस को कोई लाईसेंस व परमिट प्रस्तुत नहीं कर सके। लिहाजा पुलिस ने थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…