- Advertisement -
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले के भरतगढ़-नालागढ़ मार्ग पर हुए सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसा ढाणा गांव के समीप हुआ है। यहां एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। घायल महिला को नालागढ़ अस्पताल में उपचार के लिए लाया गयाए लेकिन उसकी हालत नाजुक होने पर उसे पीजीआई (PGI) रेफर कर दिया गया है। वहीं ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ के रतयोड़ निवासी गुरदीप कुमार (24) राजपुरा स्थित एक कंपनी में कार्यरत था। वह सुबह ड्यूटी (Duty) पर जा रहा था। इस दौरान उसके साथ बाइक पर पंजाब (Punjab) के चमकौर साहिब के जगतपुर बिल्ला गांव की 28 वर्षीय महिला कामगार जसविंद्र कौर पत्नी विक्रम सिंह व पंजाब के ही बलाचौर के गांव टटियाला निवासी महिला कामगार हरप्रीत कौर पत्नी कपिल भी सवार थीं। ये दोनों महिलाएं भी राजपुरा में किसी उद्योग में कार्यरत थीं। जैसे ही बाइक (Bike) ढाणा गांव के समीप पहुंचा तो दूसरी ओर से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया। टक्कर से बाइक चालक गुरदीप, जसविंद्र कौर व हरप्रीत कौर बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गुरदीप व जसविंद्र कौर को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रक (Truck) को भी कब्जे में ले लिया है और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -