-
Advertisement
Kullu के बाद अब सोलन और लाहुल में Accident, दो की गई जान; एक गंभीर घायल
सोलन/केलांग। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे (Road Accident) बढ़ रहे हैं। शनिवार को जिला कुल्लू (Kullu) में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, अब जिला लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) और जिला सोलन में दो वाहन खाई में गिर गए। इन दोनों हादसों में भी दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल (Injured) हुई है। सोलन जिला में कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जिला सोलन (Solan) के अर्की उपमंडल के पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत शिमला-मंडी एनएच पर गलोग के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार व्यक्ति अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में समोग गांव जा रहा था। इसी दौरान गलोग के पास अचानक व्यक्ति ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति कुलदीप सिंह 42 जिला सोलन के अर्की के गांव समोती का रहने वाला था। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल (Arki Hospital) भेजा। वहीं, पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अर्की प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा व दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Anni के राणाबाग में खाई में समाई Car, दो की गई जान
यह भी पढ़ें: Chamba में धड़ोग मोहल्ले में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के आसार; एक साथ 40 केस; प्रदेश में अबतक 51 मामले
इसी तरह जिला लाहुल स्पीति के उपमंडल उदयपुर में नीला ढांक में एक ओमनी वैन खाई में गिर गई। इस हादसे में वैन में सवार पति पत्नीमें से पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय अमर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी आढ़त त्रिलोकनाथ जिला लाहुल स्पीति (Lahaul spiti) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमर सिंह अपनी पत्नी रेश्मा के साथ केलंग से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान घर से करीब दो किलोमीटर पीछे ही नीला ढांक के पास वैन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 30 वर्षीय पत्नी रेश्मा गंभीर घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव दल के सहयोग से शव को कब्जे में लिया और घायल महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। घायल रेशमा को उदयपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।