- Advertisement -
शिमला। Jubbal के कुडू डाडी रोड पर हुए सड़क हादसे Road Accident में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि कार (HP-10B2286) में सवार होकर यह सभी लोग डाडी से कुडू आ रहे थे। जब बटॉड के पास पहुंचे तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
मरने वालों में एक महिला शादी देवी (73) और विनय कुमार (26) शामिल हैं, जबकि रोमिला, बनिता और अनिल कुमार घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सभी घायल एक ही परिवार के हैं। उधर, हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -