- Advertisement -
लाहुल स्पीति। जिला लाहुल-स्पीति के स्तींगरी में एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत (Death) हो गई। हैरानी की बात यह है कि हादसा गुरुवार देर रात को हुआ जबकि इसका पता शुक्रवार दोपहर बाद चला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम (Postmartem) के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 12 बजे स्तींगरी के पास एक जीप (Jeep) करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जीप में सवार दोनों लोग किसी कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी होगी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जीप सवारों को खाई से सड़क तक पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतक व्यक्तियों की पहचान 58 वर्षीय कुंजंग अंगदाई पुत्र दोरजे नामग्याल निवासी गांव मेह, डाकघर गेउर, लाहुल-स्पीति तथा 62 वर्षीय विक्रम चंद पुत्र भीम चंद निवासी गांव मेह लाहुल-स्पीति के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल केलांग (Kelong) पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -