- Advertisement -
रोहड़ू। स्थानीय पुलिस थाना के तहत करासा-बाहली सड़क पर एक स्कॉर्पियो (Scorpio) के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस (Police) के अनुसार मरने वाले व्यक्तियों की पहचान दिनेश पुत्र जिया लाल, सुरेंद्र सिंह पुत्र पूर्वानंद के रूप में हुई है। दोनों करासा गांव के ही रहने वाले थे। वहीं, प्रदीप कुमार पुत्र श्याम लाल गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर किया गया है।
डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं, घायल को आईजीएमसी (IGMC) रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। उधर, एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि इस घटना में दो मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार की राहत राशि प्रदान की गई है।
- Advertisement -