- Advertisement -
ऊना। जिला में रविवार को एक नाबालिग सहित दो ने फंदा लगाकर आत्महत्या( Suicide) कर ली है। पुलिस( Police) ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला उपमंडल गगरेट के अंतर्गत डंगोह गांव में पेश आया है। मृतक 17 वर्षीय डंगोह निवासी चरणजीत सिंह पुत्र सोम चंद घटना के दौरान घर में अकेला था। कुछ ही समय पहले उसकी माता का देहांत हुआ था। युवक का पिता पेंटर है और साथ के गांव में काम करने गया हुआ था। चरणजीत सिंह का पिता जब दोपहर के समय घर आया तो उसने देखा कि घर में टीवी चल रहा था और चरणजीत सिंह फंदे पर झूल रहा था। मामले की सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इसी तरह हरोली क्षेत्र के गांव पालकवाह में युवक ने फंदा लगा लिया। युवक की पहचान ऊना उपमंडल के जखेड़ा गांव निवासी दिव्यांशु शर्मा (19) पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा के रूप में की गई है। युवक ने अपने मामा पालकवाह पंचायत के प्रधान संदीप अग्निहोत्री के घर फंदा लगाया। घटना के बाद परिजन उसे लेकर हरोली अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे गंभीर हालत के चलते रीजनल अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। लेकिन ऊना के रीजनल अस्पताल में दिव्यांशु को मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -