- Advertisement -
बिलासपुर। जिला पुलिस ने एक आईपीएचस (IPH) विभाग के कर्मचारी से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। यह व्यक्ति आईपीएच (IPH) विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। हालांकि पुलिस (Police) ने इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर जिला में पकड़ी गई चरस (Charas) की यह खेप पिछले दो वर्षों में सबसे बड़ी खेप है, जोकि एक सरकारी कर्मचारी से प्राप्त हुई है। पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम ने शनिवार देर रात जुखाला के साथ लगते जब्बल पुल के पास नाकाबंदी की थी और हर वाहन को चेक किया जा रहा था। इस दौरान आई एक सफेद रंग की कार को चेकिंग के लिए रोका गया। टीम ने जब चालक से इतनी रात को आने और कहां जाने के बारे पूछा तो चालक घबरा गया। सुरक्षा शाखा की टीम ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के डैस बोर्ड में 678 ग्राम चरस मिली। सुरक्षा शाखा की टीम ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में एनडीपीएस की धारा 20 व 29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी व्यक्तियों की पहचान धनी राम पुत्र डोला राम गांव सेगली तहसील बाली चौकी जिला मंडी उम्र 40 वर्ष व सतपाल पुत्र गनपत राम गांव छजोटा तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र 37 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी युवक सतपाल आईपीएच विभाग में लाइनमेन के पद पर कार्यरत है। सुरक्षा शाखा की टीम ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -