सुंदरनगर : बीएसएल नहर में समाई कार, दो कार सवार लापता
Update: Friday, May 3, 2019 @ 10:08 PM
सुंदरनगर। जिला मंडी अभी एक दिन पहले पधर (Padhar) में हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) के गम से बाहर नहीं निकल पाया था कि शुक्रवार देर शाम सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर एक और हादसा हो गया। हादसे में 2 कार सवार गाड़ी सहित बीएसएल नहर (BSL canal) में समा गए हैं। जानकारी के अनुसार देर शाम एक कार सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर 2 सवारों सहित नहर में समा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय कार में 2 से अधिक लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही बल्ह पुलिस की टीम एसआई सिंपल चौहान व एएसआई बालक राम के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मौके पर उपमंडलीय पुलिस अधिकारी तरनजीत सिंह व तहसीलदार बल्ह राजेंद्र ठाकुर ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। लापता (Missing) लोगों की शिनाख्त देवेंद्र कुमार पुत्र तेज राम व विजय कुमार पुत्र शुक्करू राम निवासी चुनाहन तहसील बल्ह जिला मंडी (Mandi) के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी (DSP) तरनजीत सिंह ने की है।