-
Advertisement
हिमाचलः पिकअप में देवदार के स्लीपर लेकर जा रहे दो लोग गिरफ्तार
हिमाचल पुलिस रात के समय तस्करी करने वालों पर नजर बनाए रखे हुए हैं। शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में पुलिस एक पिकअप से देवदार के 30 स्लीपर बरामद किए हैं। गाड़ी में सवार दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई के लिए चौपाल पुलिस थाना को सूचना दे दी है। लकड़ी की तस्करी के मामले में दो और लोग संलिप्त बताए जा रहे हैं, जिनके बार में पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: गौशाला में मिली महिला और बच्चे की लाश, दो हिस्सों में बंटा था बच्चे का शव
जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्ट पुलवाहल ने गुप्त सुचना पर Forest Gard की सहायता से स्लीपर से लदी पिकअप(नंबर HP66-3652)को पुलवाहल में पकड़ा है। गाड़ी में सवार चालक ‘प्रकाश’ पुत्र सुखराम गांव व डाकघर देवठी मजगांव तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर व मनोज कुमार पुत्र रूप सिंह गांव धारटु डाकघर भूजल तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर को भी पुलिस ने लकड़ी की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कियाहै । बताया जा रहा है कि पकड़ी गई देवदार की लकड़ी को भाईला जंगल (ग्राम पंचायत जोड़ना) से जिला सिरमौर की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…