- Advertisement -
कुल्लू/ऊना। हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को कुल्लू (Kullu) और ऊना में चरस और अफीम की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिला कुल्लू में भुंतर पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति से एक किलो 141 ग्राम चरस बरामद की है। इस चरस के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस स्टेशन की एसआईयू टीम (SIU Team) ने घोटधार में नाका लगा रखा था। इस दौरान जब एक व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 1 किलो 141 ग्राम चरस (Charas) बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान प्रेम लाल पुत्र चेतराम निवासी ठेला डाकघर बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की इस टीम ने चरस के साथ इस व्यक्ति को देर रात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इसी तरह से जिला ऊना (Una) के तहत रायपुर चड़तगढ़ में पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को अफीम (Opium) संग काबू किया है। पुसिल ने युवक से 61.76 अफीम बरामद की है। आरोपी की पहचान सागर सोनी निवासी अजौली के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात्रि मैहतपुर पुलिस रायपुर चड़तगढ़ में मौजूद थी। इस दौरान एक युवक बाइक (Bike) पर आया, लेकिन पुलिस को देखकर वापिस भागने लगा। जिसे कुछ दूरी पर पुलिस ने काबू कर लिया। युवक की तलाशी लेने पर 61.76 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ करने पर युवक की पहचान सागर सोनी के रूप में की गई। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अगामी जांच जारी है।
- Advertisement -