-
Advertisement
Mandi में चरस की खेप के साथ दो धरे, Delhi से हेरोइन संग पकड़ा नाइजीरियन रिमांड पर भेजा
मंडी/कुल्लू। हिमाचल के मंडी और कुल्लू जिला चरस और हेरोइन (Heroin) तस्करी के मुख्य केंद्र बनते जा रहे हैं। शुक्रवार को मंडी जिला के चौहारघाटी में पुलिस ने दो युवकों से करीब अढ़ाई किलो चरस बरामद की है। वहीं बीते रोज कुल्लू पुलिस ने दिल्ल्ली से एक नाइजीरियन को 6 किलो के करीब हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था, जिसे आज पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मंडी (Mandi) जिला के चौहारघाटी में पकड़ी चरस (Charas) मामले में पुलिस ने दों युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता घटासनी-बरोट मार्ग में कुफरधार के पास लगाए गए नाके के दौरान मिली। पुलिस ने दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। जिन्हें न्यायलय में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ने दिल्ली में नाइजीरियन से पकड़ी 30 करोड़ की हेरोइन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस कर्मियों ने घटासनी-बरोट राजमार्ग में झटिंगरी के समीप कुफरधार के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान टिक्कन की तरफ से आ रही कार शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से अढ़ाई किलोग्राम चरस बरामद हुई। चरस के साथ पकड़े आरोपी की पहचान पवन कुमार (35) निवासी बजोट डाकघर थलटूखोड चौहारघाटी और राकेश कुमार निवासी छोटी झरवाड़ डाकघर छोटी झरवाड़ के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर (DSP Padhar) लोकेंद्र नेगी ने बताया कि दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बीते रोज कुल्लू जिला पुलिस ने दिल्ली से करीब 6 किलो हेरोइन के साथ पकड़े आरोपी को आज अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस रिमांड के दौरान नाइजीरियन से हेरोइन तस्करी के बारे में पूछताछ की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group