- Advertisement -
मंडी। जिला मंडी में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से चरस (Charas) तस्करों को धरा है। पुलिस की एसआईयू टीम (SIU Team) ने सौली खड्ड में एक व्यक्ति को 484 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। वहीं सुंदरनगर में एक युवक को 94 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में एसआईयू मंडी के एएसआई अपनी टीम के साथ सौली खड्ड में गश्त पर थे।
इस बीच पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति हड़बड़ा गया और ट्रक के पीछे छिपने की कोशिश की। शातिर ने पुलिस को आता देख एक कैरी बैग फेंक दिया। जिस पर पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस टीम ने कैरी बैग व आरोपी को पकड़ा। तलाशी लेने पर कैरी बैग से 484 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर आरोपी विद्यासागर पुत्र लेख राम निवासी छुछल डाकघर रोपा तहसील पधर जिला मंडी को हिरासत में लिया गया। सभी प्रकार की औपचारिकताओं के बाद यह मामला सदर पुलिस थाना के हैडकांस्टेबल विशाल को सौंपा गया है।
इसी तरह से एसआईयू टीम जब सुंदरनगर बस स्टैंड पर पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान आरोपी नरेंद्र कुमार निवासी कपाही तहसील सुंदरनगर की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जिस पर पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। पुलिस पार्टी को देखकर आरोपी घबरा गया और जेब से कुछ सामान निकालकर भागने लगा। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। फेंके गए सामान की तलाशी लेने पर उसमें 94 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर एसआईयू की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सुंदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है।
- Advertisement -