- Advertisement -
नूरपुर / चंबा। पुलिस ने गंगथ और तीसा में दो लोगों को चिट्टे और चरस के साथ दबोचा है। पुलिस ने दोनों ही व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं
पहले मामला नूरपुर के गंगथ में सामने आया है। यहां पुलिस ने चरोड़ खड्ड के पास गश्त के दौरान एक स्कूटी सवार की तलाशी ली, तो उसके पास पुलिस को 6.08 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान रवि कुमार (38) सुपुत्र प्रमोद सिंह निवासी गांव भलेटा (नुरपुर) के रूप में हुई है। हैंड कांस्टेबल यशपाल सिंह, महेश शर्मा, देवेंद्र सिंह होम गार्ड केवल सिंह ने स्कूटी को कब्जे में लेकर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी साहिल अरोड़ा ने की है उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरा मामला पुलिस थाना तीसा में सामने आया है। यहां बुधवार को एसआईयू चंबा की पुलिस टीम ने गवाडी के पास नाके के दौरान गुलेई पंचायत के चलुन्ज निवासी 26 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र जय राम से 900 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी खुशनगरी से गवाडी की तरफ को आ रहा था और पुलिस को देख कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से चरस बरामद हुई। उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पुलिस थाना तीसा में दर्ज किया गया है।
- Advertisement -