- Advertisement -
चंबा/ ऊना। नशे के खिलाफ चलाए अभियान में पुलिस ने आज चंबा और ऊना में चरस और चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू चंबा के पुलिस दल ने गुनु नाला (कैंथली) के पास नाकाबंदी की थी और नियमित वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक युवक जो पैदल कैंथली की तरफ से आ रहा था, सामने पुलिस देखकर घबरा गया। शक के आधार पर उसके कैरी बैग से कुल 428 ग्राम बत्तीनुमा काला पदार्थ बरामद किया। जिसे चेक किया तो चरस प्रतीत हुआ। पुलिस ने आरोपी को मौके पर हिरासत में ले लिया। चरस तस्कर युवक की पहचान चुराह निवासी दीवान चंद पुत्र धर्म चंद के रूप में हुई है। पुलिस थाना सदर चंबा में आईपीसी की धारा 20, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
इसी तरह से थाना ऊना के तहत रेलवे पुल नगंल रोड भडोलीयां के पास ऊना की एसआईयू टीम ने देर शाम पैदल आ रहे एक युवक के पास से 6.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान गौरब ठाकुर पुत्र अनिल ठाकुर गांव वसदेहड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जुआ खेलते 3380 रुपए नगदी सहित चार धरे
जिला चंबा पुलिस थाना किहार में सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 की धारा 3,4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भींगा गांव में कैलाशो के घर में कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस थाना किहार के पुलिस दल ने जब कैलाशो के घर में दबिश दी। मौके पर ताश तथा 3380 रुपए की नकदी समेत 4 लोग दबोचे गए। आरोपियों में किहार के बबलू पुत्र भगत राम, केहर सिंह, पुत्र रूप सिंह, कैलाशो पुत्र मुतलवी तथा सतीश कुमार पुत्र जग्गू को गिरफ्तार कर के जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group … …
- Advertisement -