- Advertisement -
चंबा/मंडी। हिमाचल में 72 दिनों बाद बसों और अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही अब सड़क हादसों में भी वृद्धि होने लगी है। प्रदेश में अभी तक दो मामले ऐसे ही सड़क हादसों (Road Accident) के सामने आ चुके हैं, जिसमें एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। यह हादसे जिला चंबा और जिला मंडी के सरकाघाट में सामने आए हैं।
पहला मामला जिला चंबा (Chamba) के सलूणी क्षेत्र में सामने आया है। यहां लचोड़ी सुंडला मार्ग पर सोमवार सुबह एक बेकाबू ट्रक ने बाइक (Bike) को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी 19 वर्षीय अनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक काकू राम गंभीर घायल हो गया। यह दोनों निवासी करवाल डाकघर पणताह तहसील सलूणी ज़िला चंबा सुंडला जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत सुंडला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक (Truck driver) मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची सुंरगानी चौकी की पुलिस टीम ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा आज सुबह लचोड़ी.सुंडला मार्ग पर हुआ।
इसी तरह से दुसरा मामला मंडी (Mandi) जिला के जोगेंद्रनगर में सामने आया है। जोगेंद्रनगर सरकाघाट मार्ग के द्राहल से चल्हारग की तरफ जा रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर कमेहड़ के नजदीक सड़क से करीब 100 फीट नीचे लुढ़क गया। जिससे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर मौत (death) हो गई। जबकि ट्रैक्टर (Tractor) पर सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में दो घायलों में से एक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में दाखिल किया गया है। बस्सी पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला ट्रैक्टर के नीचे दब गई थी, जिसे निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।
- Advertisement -