- Advertisement -
सुंदरनगर। किरतपुर मनाली एनएच 21 (Kiratpur Manali NH-21) पर भुवाणा के पास तीखे मोड़ पर एक कार व टैंपो में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग घायल (Injured) हो गए। हादसे में घायल एक कार सवार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सुंदरनगर से मंडी व मंडी से शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुवाणा पुल के पास तीखे मोड़ पर सलापड की ओर से सुंदरनगर (Sundernagar) की तरफ जा रही एक आल्टो कार तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सुंदरनगर की ओर से सलापड की तरफ जा रहे टैंपो से जा टकराई।
हादसे के बाद टैंपो चालक व अन्य राहगीरों ने कार सवार दोनों घायलों को उपचार हेतु सुंदरनगर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल कार सवार हेमराज पुत्र संतराम गांव व डाकघर जडोल को मंडी हॉस्पिटल रेफर किया गया, लेकिन मंडी से भी घायल की नाजुक हालत को देखते हुए उसे देर रात आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। कार सवार, मालिक व चालक की पहचान ज्ञानचंद कश्यप पुत्र देवकी चंद कश्यप गांव थलगधार डाकघर चुरड़ सुंदरनगर के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची सलापड पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए टैंपों चालक के बयान कलमबद्ध करते हुए मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -