- Advertisement -
पांवटा साहिब/शिलाई। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक 27 वर्षीय युवक, जबकि एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के गिरिपार में सामने आया है। यहां गिरिपार के बनौर में एक एल एंड टी मशीन (L&T Machine) के दुर्घटनाग्रस्त होने से 27 वर्षीय चालक (Driver) की मौत हो गई। यह हादसा बनौर में सड़क बनाते समय पेश आया। मशीन अचानक पलट गई और इस हादसे में सुरेंद्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी चांदनी बुरी तरह घायल हो गया। हादसे की सूचना लोगों ने सिंघपुरा पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल (Injured) युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
इसी तरह से सिरमौर जिला के शिलाई (Shillai) में एक बुजुर्ग महिला (Old Woman) पेड़ से गिर गई। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला शिलाई उपमंडल के कांडी गांव की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि महिला अपने परिजनों के साथ घासनी में एक पेड़ (Tree) से चारा काट रही थी। चारा काटते समय संतुलन बिगडऩे से वह पेड़ से गिर गईए जिससे उसके सिर व अन्य हिस्सों में चोटें आईं। घटना के बाद परिजनों ने घायल को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गी देवी को पांवटा अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन शिल्लाह के निकट महिला की मौत हो गई। उधरए पुलिस थाना के एसएचओ मस्तराम ने बताया कि भादस की धारा 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
- Advertisement -