-
Advertisement
Una में अवैध शराब के साथ एक धरा, सुंदरनगर में महिला कच्ची शराब के साथ Arrest
अंब/सुंदरनगर। विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के बावजूद नशा माफिया सक्रिय है। कर्फ्यू (Curfew) में मिल रही ढील में भी यह लोग नशे के कारोबार को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। पुलिस ने आज ऊना (Una) और सुंदरनगर में एक महिला और एक पुरुष को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। पहला मामला जिला ऊना के अंब उपमंडल में सामने आया है। यहां घुंघराला गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब (Illegal liquor) के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान घुंघराला निवासी कृष्ण कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने कृष्ण कुमार से 18 बोतल देसी शराब बरामद की है। डीएसपी अंब मनोज कुमार जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर आईपीसी की धारा 188 व आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के शोर के बीच दबे पैर Himachal के इस कस्बे में पीलिया ने दी दस्तक
इसी तरह से जिला मंडी के सुंदरनगर (Sundernagra) में बीएसएल पुलिस कर्फ्यू के दौरान गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को ग्राम पंचायत खतरवाड़ी में एक महिला ने अवैध शराब निकालने का धंधा करने की गुप्त सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पंचायत प्रधान सहित आरोपी महिला के घर रेड कर 10 हजार एमएल लाहन बरामद कर कब्जे में लिया गया। वहीं रेड के दौरान मौके के साथ प्रस्तावित सीमेंट कारखाने के लिए अधिग्रहित की हुई भूमि से 90 हजार एमएल कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस टीम ने मौके पर बरामद 90 हजार एमएल कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया। आरोपी महिला की पहचान कला देवी पत्नी खूब राम निवासी खतरवाडी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बीबीएमबी कॉलोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि मामले आरोपी महिला के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।