- Advertisement -
सुंदरनगर। जिला मंडी के सुंदरनगर में मंगलवार दोपहर एनएच-21 पर चतरोखडी पेट्रोल पंप के पास एक अप्लाइड फार नंबर बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक बाइक ललित चौक से बस स्टैंड और कार बस स्टैंड से ललित चौक की ओर जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही दोनों वाहन सलाह स्थित पेट्रोल पंप के बाहर पहुंचे तो इनमें जोरदार टक्कर हो गई। मामले में बाइक चालक सिद्धार्थ पुरी निवासी बरमाना जिला बिलासपुर व अन्य सवार विजय कुमार निवासी बलद्वाड़ा जिला मंडी को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया जहां बाइक सवार विजय कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सुंदरनगर थाना की टीम ने जाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -