लावारिस बैल ने टक्कर मार कर दो को पहुंचाया अस्पताल
Update: Saturday, March 2, 2019 @ 10:05 PM
- Advertisement -
मंडी। शहर में लावारिस पशुओं (Unclaimed animals) का आतंक जारी है। यह पशु राह चलते लोगों को भी नुकसान पहुंचाने लगे हैं, लेकिन न तो नगर परिषद न जिला प्रशासन इस दिशा में कुछ कर पा रहा है। ताजा मामले में मुख्य डाकघर मार्ग पर एक लावारिस बैल ने राह चलते लोगों पर हमला (Attack) बोल दिया।
इस बैल ने बैडमिंटन खिलाड़ी (Badminton Player) युवक पारस बैद्य को टक्कर मार कर जमीन पर गिरा दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। उसके बाद इसी बैल ने एक बच्चे को उठाकर पटक डाला। पारस वैद्य को किसी तरह लोगों ने उठाकर अस्तपाल पहुंचा। पारस की पीठ और निचले हिस्से में गहरी चोटें आई हैं। पारस ने इसकी रिपोर्ट भी पुलिस चौकी मंडी शहरी के प्रभारी को कर दी है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह शाम को साढ़े सात बजे किसी परिचित के साथ बात कर रहे थे कि बैल ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। वहीं बच्चा भी बुरी तरह से डरा व सहमा हुआ है। लोगों ने नगर परिषद व जिला प्रशासन से मांग की है कि लावारिस पशुओं का जल्द से जल्द कोई पुख्ता इंतजाम किया जाए।