-
Advertisement

IPL पर कोरोना का साया-कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ी व चेन्नई सुपर किंग्स दल के तीन सदस्य संक्रमित
Last Updated on May 3, 2021 by saroj patrwal
आईपीएल( IPL) पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स ( Kolkata Knight Riders) के दो खिलाड़ी व चेन्नई सुपर किंग्स के दल के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव( Corona positive) पाए गए हैं। कोलकाता को दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती व संदीप वॉरियर के संक्रमित पाए जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स के साथ होने वाले उनके मैच को रद्द कर दिया गया है। यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाना था। फिलहाल इस मैच के टाल दिया गया है । मैच किसी और दिन खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेः आईपीएल- 2021: केन विलियमसमन होंगे सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान, डेविड वॉर्नर की जगह लेंगे
उधर चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) के दल में जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर काशी विश्वनाथन, लक्ष्मीपति बालाजी और एक बस का क्लीनर शामिल है। टीम के अन्य सदस्य सुरक्षित है और दिल्ली में है। माना जा रहा है कि आज फिर से तीनों का टेस्ट हुआ है। अगर दोबारा पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें टीम बबल से बाहर 10 दिन आईसोलेशन में गुजारने पड़ेंगे।