- Advertisement -
ज्वालामुखी। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में रिहायशी इलाकों में दो अजगर (Python) मिले हैं। अजगर मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि वन विभाग (Forest Department) की टीम ने इन्हें रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। लेकिन फिर भी लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। यह अजगर ज्वालामुखी की फकलोह पंचायत में शनिवार सुबह देखे गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार फकलोह पंचायत में सुबह एक मादा अजगर घर के समीप पहुंच गई थी। घर के परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग कार्यलय में दी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू (Rescue) करके सुरक्षित जंगल मे छोड़ा। वहीं, आज ही एक दूसरी पंचायत दरंग में भी घरों के समीप बने नाले में एक बड़े अजगर को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए और वन विभाग को सूचना देकर उसका भी रेस्क्यू करवाया गया। इन दोनों अजगरों को पकड़ने के लिए वन रक्षक विनोद कुमार ने अहम भूमिका निभाई। फकलोह में मिली मादा अजगर लगभग 20 फुट की बताई जा रही है।
इस बारे में वन विभाग रेंज ऑफिसर शशि पाल ने बताया कि उन्हें फकलोह व दरंग में अजगर निकलने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत दरंग में 18 फीट लंबे अजगर को देख आसपास के ग्रामीणों व किसानों में डर का माहौल बन गया। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल (Forest) में सुरक्षित छोड़ दिया। इसी तरह से फकलोह में भी वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा मादा अजगर को पकड़ा और उसे सुरक्षित आबादी से दूर जंगल मे छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि पिछले 8 माह में ज्वालामुखी (Jawalamukhi) व आसपास के क्षेत्रों में 7 लंबे अजगरों को पकड़ चुके हैं।
- Advertisement -