-
Advertisement
कुल्लू के दो सगे भाइयों की HPCA में सलेक्शन, एक स्कोरर तो दूसरा बना कोच
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिला के दो भाइयों का HPCA में सिलेक्शन हुआ है। एक भाई को बतौर स्कोरर (Scorer) नियुक्ति मिली है तो वहीं दूसरे को कोच (Coach) के तौर पर काम करने का मौका मिला है। कुल्लू जिला के अखाड़ा बाजार में रहने वाले गौरव शर्मा और शुभम शर्मा को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) में सिलेक्ट किया गया है। कुल्लू के दोनों ही युवा बचपन से ही क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रखते थे और कई मर्तबा कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम से भी खेल चुके हैं।
HPCA टीम में भी खेलने का मौका
बड़ा भाई गौरव शर्मा जहां बेहतरीन लेग स्पिनर गेंदबाज (Bowler) है तो वहीं छोटे भाई शुभम शर्मा की भी इससे पहले HPCA की क्रिकेट अकादमी में सिलेक्शन हुई थी। जहां उसने क्रिकेट की बारीकियों को भी सीखा था और इस के बाद उसे HPCA की टीम में भी खेलने का मौका मिला था जिस दौरान बतौर कप्तान शुभम शर्मा की अगुवाई में कल्लू की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल तक अपनी जगह बनाई थी जिसका उन्हें अब फल मिला है और HPCA में दोनों भाइयों की सिलेक्शन हुई है। अपने इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने अपने परिजनों और कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दानवेन्द्र सिंह को दिया है।