-
Advertisement
ऊना में दो सड़क हादसे, पार्षद की गई जान, 4 घायल
Accident: ऊना। जिला में दो सड़क हादसे( Road Accident) पेश आए हैं, इन हादसों में एक व्यक्ति की मौत( Death) हो गई जबकि चार लोग घायल( Injured) हुए हैं । पहला हादसा सदर थाना के तहत रामपुर में पेश आया । यहां पर दर्दनाक सडक़ हादसे में मनोनीत पार्षद की मौत हो गई। जबकि उसका साथी जख्मी हो गया। मृतक की पहचान करनैल सिंह पुत्र चुडू राम निवासी वार्ड नंबर 9 बैहल्ली मोहल्ला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) में पोस्टमार्टम करवाकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:फतेहपुर में पेड़ काटते वक्त हादसा, चपेट में आने से युवक की गई जान
करनैल सिंह रात्रि को नरेंद्र पुरी निवासी संतोषगढ़ के साथ स्कूटी पर सवार होकर संतोषगढ़ से ऊना आ रहे थे। रामपुर पहुंचने पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में घायल दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर करनैल सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल नरेंद्र पुरी का उपचार जारी है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है। वहीं अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ऊना-अम्ब रोड पर हादसा
दूसरा हादसा ऊना-अम्ब रोड पर पनोह के पास हुआ है। यहां पर एक कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराई गई। इस हादसे में अभी तक तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।